राष्ट्रीय (25/04/2015) 
मेट्रो की यात्रा भी कर ही ली पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री आज तक दिल्ली की मेट्रो पर नहीं चढ़े थे लेकिन आज उन्होंने ये कसर भी पुरी कर ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार दिल्ली मेट्रो में सफर किया। वह रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन से द्वारका एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए। उन्होंने अपना काफिला छोड़ कर मेट्रो में सफर कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की अपील की है। मेट्रो में उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी मौजूद थे। पीएम के आगे-पीछे की कुछ सीटें खाली थीं। उनके साथ एसपीजी के सुरक्षा अधिकारी भी मेट्रो के डिब्बे में मौजूद थे।

मेट्रो द्वारा सफर किए जाने की पीएम मोदी ने खुद जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''श्रीधरनजी (मेट्रोमैन) हमेशा मुझसे दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए कहते थे। आज मुझे द्वारका तक मेट्रो में जाने का मौका मिला।'' साथ ही पीएम ने श्रीधरन को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, ''मेट्रो सफर का मैंने आनंद लिया। थैंक्स दिल्ली मेट्रो, थैंक्स श्रीधरनजी।'' बता दें कि गुजरात के सीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी कई बार अहमदाबाद में बीआरटीएस की बसों में सफर करते हुए नजर आ चुके हैं।
पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर करने के बाद श्रीधरन को धन्यवाद दिया। मेट्रोमैन के नाम से जाने जाने वाले श्रीधरन का दिल्ली मेट्रो को स्थापित करने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस अफसर ई. श्रीधरन 1995 से 2012 तक दिल्ली मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे। उन्होंने कार्यकाल के दौरान न केवल दिल्ली में मेट्रो संचालन का बढ़ावा दिया बल्कि शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक मेट्रो सेवा का विस्तार किया।
Copyright @ 2019.