राष्ट्रीय (25/04/2015) 
हरियाणा में होगी रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना

हरियाणा में पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) माडल पर रेलवे कोच फैक्टरी स्थापित की जाएगी। यह भरोसा केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने शनिवार को रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मांग पर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर नई रेल लाइनों एवं रेलवे से जुड़ी अन्य परियोजनाओं पर के प्रस्ताव पर भी रेल मंत्री ने सहमति जताई। केंद्रीय रेल मंत्री रोहतक में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 294 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 252 किलोमीटर लंबी रोहतक-भटिंडा-लहरा मोहब्बत रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे।

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा व रेलवे के बीच एस.पी.वी. (स्पेशल पर्पज व्हीकल) के गठन पर जल्द ही समझौता होने जा रहा है। इस कंपनी का गठन होने के बाद हरियाणा से जुड़ी रेलवे परियोजनाओं पर तेजी से काम होगा। उन्होंने कहा हरियाणा की रेल परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगतार मेरे साथ चर्चा करते हैं। मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर हरियाणा को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने की सोच रखते हैं।  केंद्रीय रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री की मांग के अनुरूप रोहतक शहर के अंदर से निकल रहे रेलवे लाइन ट्रैक को अंडर ग्राउंड अथवा मैट्रो की तर्ज पर पिलर पर शहर से बाहर करने के विकल्प पर इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही रोहतक रेलवे स्टेशन को आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाने व भिवानी से हरिद्वार के बीच ट्रेन चलाने की मांग को भी पूरा करने का आश्वासन केंद्रीय रेल मंत्री ने दिया। उन्होंने कहा गुड़गांव रेलवे स्टेशन को भी सी.एस.आर. की मदद के साथ आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। हरियाणा की रेल परियोजनाओं में कोई गतिरोध न आए इसके लिए रेलवे व राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के बीच हर माह चर्चा होगी।

Copyright @ 2019.