राष्ट्रीय (25/04/2015) 
सभी सरकारी कन्या विद्यालयों में बनेगे शौचालय

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी कन्या विद्यालयों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएंगे। ये शौचालय प्रदेश में स्थापित किये जा रहे स्वच्छ कोष के तहत बनाये जाएगे।

शर्मा ने कहा कि वर्ष 2016 के अंत तक प्रदेश के सभी स्कूलों में दो बच्चों के बैठने योग्य डैस्क और बैंच उपलब्ध करवाये जाएंगे, इसके बाद कोई विद्यार्थी जमीन में नही बैठेगा। ऐसे विद्यालय जो विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर कमरों की संख्या तथा अन्य मानदंडों पर खरे उतरेगे, उन विद्यालयों को उपग्रेड किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विभाग के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए ई-पैंशन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे उन्हें समय पर पैंशन मिल सकेगी। विभाग में ऐसे हजारों मामले लम्बित पड़े थे परन्तु भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद करीब 8000 फाईल का निपटान किया गया है।

शर्मा ने कहा कि लडकियों, महिलों तथा माताओं के लिए हम केवल यह नही चाहते कि उनके बच्चे केवल पाठ को याद करें परन्तु हम उन्हें संस्कारवाल भी बनाना चाहते है।

Copyright @ 2019.