राष्ट्रीय (25/04/2015) 
राहुल बनें कांग्रेस अध्यक्ष - कमलनाथ

राहुल गांधी को कॉंग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस में हलचल मची है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जल्द ही पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए और सोनिया गांधी पार्टी की मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकती हैं.

 

कमलनाथ ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं अमरिंदर सिंह और संदीप दीक्षित की इस राय को खारिज किया कि सोनिया गांधी को अध्यक्ष बने रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राहुल को अध्यक्ष बनना चाहिए. मुझे निश्चित रूप से ज्यादा अनुभव है. मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी को देखा है."

 

नाथ ने हैडलाइन्स टुडे चैनल पर करण थापर से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि राहुल के जिम्मेदारी संभालने के लिए कोई सही या गलत समय नहीं है. राजनीति में बदलाव होते रहे हैं और इस वक्त कांग्रेस को राहुल गांधी को जिम्मेदारी देनी चाहिए.

 

कमलनाथ ने कहा कि वह यह नहीं कह रहे कि सोनिया को संन्यास ले लेना चाहिए. वह पार्टी की मार्गदर्शक हो सकती हैं. उन्होंने इस बात को पूरी तरह गलत बताया कि 97 से 99 प्रतिशत कांग्रेसी सोनिया को अध्यक्ष बने रहने देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मतभेद केवल राहुल की ताजपोशी के समय को लेकर है.

 

जब कमलनाथ से पूछा गया कि क्या राहुल की केदारनाथ यात्रा कांग्रेस की अल्पसंख्यक समर्थक और हिंदू विरोधी छवि को दूर करने का प्रयास है तो उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह अराजनीतिक मामला है और किसी समुदाय को लेकर केंद्रित नहीं है. उन्होंने कहा कि यह राहुल की आस्था का मामला है.

Copyright @ 2019.