राष्ट्रीय (24/04/2015) 
सदन में सांसद दुष्यंत चौटाला ने गुडगाँव में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की स्थायी बैंच स्थापति करने की मांग की
इनेलो संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को हरियाणा में मुकद्दमों के निपटाने के लिए गुडग़ांव में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की एक स्थायी बैंच स्थापित करने की मांग लोकसभा में रखी । इस कड़ी में हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने गुरूवार दोहपर बाद लोकसभा में प्राईवेट बिल के तौर पर गुडग़ांव में अलग बैंच स्थापित करने के लिए द हाईकोर्ट आफ पंजाब-हरियाणा (इस्टेबलिशमेंट आफ ए सैपरेट बैंच एट गुडग़ांव) बिल, 2015 रखा। 
सांसद दुष्यंत चौटाला का कहना है कि वह यह इस बिल को प्राइवेट बिल के तौर पर इसलिए लेकर आए हैं क्योंकि हमारा उच्च न्यायालय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में है और इसमें हरियाणा के साथ पंजाब प्रांत से संबंधित मामलों की भी सुनवाई होती है। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में केसों की भारी संख्या के कारण हरियाणा से संबंधित मुकद्दमों का निपटान होने में दशकों बीत जाते हैं और याचिकाकर्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इससे न केवल याचिकाकर्ताओं का समय बर्बाद होता है बल्कि उच्च न्यायालय में केसों का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाता है। इसके मद्देनजर हरियाणा के लोगों की गुडग़ांव में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की एक स्थायी पीठ स्थापित करने की मांग लंबे समय से रही है। 
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुडग़ांव में इस तरह की बैंच स्थापित होती है तो मेवात, फरीदाबाद, गुडग़ांव, महेंद्रगढ़, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक व भिवानी, झज्जर क्षेत्र को इससे जोड़ा जा सकता है और  लोगों को जल्द न्याय मिलेगा। सांसद का कहना है कि इन जिले के लोगों को चंडीगढ़ जाने के लिए 200से 400 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। ऐसा होने से समय बर्बाद होने के साथ साथ लोगों को की जेब पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है। प्रत्येक जिले से आने वाले अदालती मुकद्दमों की संख्या से लिहाज से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में दायर होने वाले केंसोंकी संभावना है।ख्या 30 से 40 प्रतिशत कम होने जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगल बैंच बनने से लोगों को जहां जल्द न्याय मिलेगा वहीं पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट पर भी केसों का बोझ कम हो जाएगा और अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
Copyright @ 2019.