राष्ट्रीय (23/04/2015) 
5 एकड़ गेंहू की खड़ी फसल बिजली के शॉर्ट सर्किट से राख
5 एकड़ गेंहू की खड़ी फसल बिजली के शॉर्ट सर्किट से राख 
3 एकड़ के फाने व आधा एकड़ की तूड़ी भी हुई स्वाह 
लाडवा, 23 अप्रैल (नरेश गर्ग): लाडवा खंड के गांव सलेमपुर में किसान जगतार सिंह के खेतों में खड़े गेंहू की फसल के फानों मेें बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई, जिससे लगभग 3 एकड़ के फाने जलकर राख हो गए। वहीं गांव बरगट में 5 एकड़ खड़ी गेंहू की फसल व आधा एकड़ तूड़ी का कूप जलकर स्वाह हो गया। 
बृहस्पतिवार को गांव बरगट में किसान शमशेर सिंह के खेतों में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगने के कारण 4 एकड़ खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। शमशेर सिंह ने बताया कि उनकी बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग एक लाख रुपए से ऊपर की गेंहू जलकर राख हो गई। वहीं गांव बरगट में ही धर्मबीर के खेत में एक एकड़ गेहूं की खड़ी फसल व आधा एकड़ तूड़ी बिजली के शॉर्ट-सर्किट से जलकर स्वाह हो गई। गांव सलेमपुर में भी किसान जगतार सिंह के खेत में खड़े 3 एकड़ गेंहू के फाने बिजली के शॉर्ट सर्किट से जलकर स्वाह हो गए। जिसकी सूचना किसानों ने लाडवा के उप दमकल केंद्र में दी। लाडवा उपदमकल केंद्र की अग्निशमन गाड़ी ने दोनों गांवों में जाकर आग पर काबू पाया। किसान जगतार सिंह ने बताया कि जैसे ही बिजली के शॉर्ट सर्किट से फानों में आग लगी देखते ही देखते आग ने हवा के कारण विकराल रुप धारण कर लिया। समय रहते गांववासियों की मदद से किसान धनवंत सिंह ने अपने ट्रैक्टर के द्वारा फानों के खेत से लगते चार एकड़ खड़ी गेंहू की फसल को आग लगने से बचा लिया। अगर समय रहते किसानों के खेतों में अग्निशमन गाड़ी नहीं पहुंचती तो किसानों करोड़ों की फसल जलकर बर्बाद हो सकती थी। वहीं किसानों ने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो लाडवा उपदमकल केंद्र में पिछले एक महीने से खराब खड़ी गाड़ी तुरंत ठीक न करवाई गई तो क्षेत्र के किसानों को अपनी खड़ी फसल में आग लगने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। लाडवा उपदमकल केंद्र के ड्राईवर राकेश, फायरमैन अभिन्व, सुरेश, कूलदीप व किसान जगजीत सिंह, जसविंद्र सिंह, तेजेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, हरभजन सिंह, बालकिशन व रणधीर मिस्त्री ने खेतों में आग पर काबू पाने में सहयोग दिया। 
23 एल डी डब्ल्यु 1: गांव सलेमपुर में आग पर काबू पाते लाडवा उपदमकल केंद्र के कर्मचारी।(डिम्पी)
23 एल डी डब्ल्यु 2: खड़ी फसल के फाने जले हुआ खेत व बाल-बाल बची फसल। (डिम्पी)

अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन 
लाडवा, 23 अप्रैल (नरेश गर्ग): ऑल हरियाणा पावर कॉपोरेशन के आह्वान पर शाखा लाडवा ने अपने मांगों को लेकर उपमंडल स्तर पर प्रदर्शन किया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
बृहस्पतिवार को लाडवा के बिजली दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की अध्यक्षता शाखा के चेयरमैन राजकुमार की अगुवाई में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे और सभी कर्मचारियों पंजाब सरकार के समान वेतनमान दे। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार आश्वासन देकर अपने वायदों से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारी पूरी मेहनत व लगन के साथ अपना काम कर रहे हैं और काफी लंबे समय से पक्के होने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई के कारण उनकी गुजारा मुश्किल सेे ही चल पा रहा है। इसलिए उन्हें पंजाब सरकार के अनुसार मान देय दिया जाए। अन्यथा उन्हेें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर कर्मचारी विकास, रमेश कुमार, बाल कृष्ण, महेंद्र, दोलतराम, राकेश, हरिप्रसाद, समय सिंह, प्रदीप, रामनाथ, पवन, रविंद्र, अरुण, नरेंद्र, शिव चरण आदि प्रदर्शन में मुख्यरुप से शामिल थे। 
23 एल डी डब्ल्यु 3: बिजली दफ्तर के बाहर कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए। (डिम्पी)


Copyright @ 2019.