राष्ट्रीय (23/04/2015) 
दरगाह में पीएम ने क्या भेजा नक़वी के हाथो अजमेर

अजमेर(कलसी)। सूफी संत ख्वाजा मोर्इनुददीन हसन चिश्ती के 803 वें सालाना उर्स पर आज प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी की ओर से अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश की गयी।
केंद्रीय अल्प संख्यक मामलात राज्य मंत्राी मुख्तार अब्बास नकवी केी अगुवार्इ में आज मजार शरीफ पर बडी शनो शौकत  और फूलों की बरसात के बीच  ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश की गयी।
इस अवसर पर बुलंद दरवाजे पर मुख्तार अब्बास नकवी ने बुलंद दरवाजे से प्रधानमंत्राी के संदेश पढ कर सुनाया । अपने संदेश में प्रधानमंत्राी ने अपने संदेश में ख्वाजा साहब के सालाना उर्स पर विश्व भर से आ रहे जायरीनों को शुभकामनाएं और बधार्इ देते हुये कहा कि भारत भूमि हजारों वषोर्ं से रिऋि मुनिया साधु संतो और पीर पैगम्बरों की जननी रही है। ख्वाजा मोर्इनुददीन हसन चिश्ती ने भारत की सूफी परम्परा को कायम रखते हुये सभी धमोर्ं के अनुनायियों को आपस में प्र्रेम पूर्वक रहने का महान सदेंश दिया है। गरीब नवाज का यह संदेश आज भी सार्थक है।
उन्होंने ख्वाजा साहब के सालाना उर्स पर हार्दिक शुभकनायें प्रेषित की ।  खादिम सलुतान चिश्ती ने प्रधानमंत्राी की ओर से चादर लेकर आये नकवी  केंद्रीय उर्स समिति के सदस्य शाकिर हुसैन अंगारा और पार्टी संगठन पदाधिकारी आर पी सिंह तथा राजस्थान के शिक्षा मंत्राी प्रो वासुदेव देवनानी को तर्बरूक भेंट कर दस्तारबंदी की। मजार पर चादर चढाने के बाद नकवी अंजुमन समिति  और दरगाह नाजिम कार्यालय भी गये और खादिमों ओर दरगाह के अधिकारियों से भी बातचीत की । बाद में दरगाह प्रबंध कमेटी की ओर से भी नकवी की दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया।  मुसिलम समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्राी मोदी की ओर से प्रेषित चादर के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मोदी ने धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया है।
आंतकवाद घटना के प्रति सरकार नरमी नही बरतेगी केंद्रीय अल्प संख्यक मामलात राज्य मंत्राी मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आतंकवाद की किसी भी घटना के प्रति भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र वाली मोदी सरकार न तो समझोता करेगी और न ही नरमी बरतेगी।

प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी की चादर लेकर आज यहां आये नकवी ने सर्किट हाउस में पत्राकारों से बातचीत करते हुये कहा कि जम्मू कश्मीर में हाल ही में मुसरत द्वारा की गयी नापाक हरकत पर रोकथाम करने के लिये केन्द्र सरकार की पहल पर ही जम्मू कश्मीर सरकार को कडी कार्यवाही करनी पडी । उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा गगबंधन वाली सरकार कामन प्रोग्राम के तहत कार्य कर रही है और आतंकवाद की किसी भी हरकत पर न तो समझोता करेगी और न ही नरमी बरतेगी । नकवी ने देश के सभी मजहबों और विशेषकर अल्प संख्सक लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि देश में अलगाव वाद और आतंकवाद की वारदातों में लिप्त संगठनों के खिलाफ एक जुट हाकर कार्य कर रहे हैं और बडी सख्ती के साथ ऐसे तत्तवों को नेस्तनाबूद करने में  जुटी हुयी है।  उन्होंने आतंकवाद को किसी भी देश के लिये खतरा बताते हुये कहा कि ऐसे तत्वों को अलग थलग करने में सरकार के साथ ही सभी मजहब के लोग जुटे हुये है। उन्होंने विशेषकर अल्प संख्यक समुदाय को बधार्इ देते हुये कहा कि उन्होंने ऐसे तत्वों के मंसबे को नाकाम करने में सार्ािक भूमिका निभार्इ है।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भूमि अधिग्रहण विधयेक पर सरकार पर आरोप लगाने संबंधी प्रश्न पर नकवी ने कहा कि सामंती मानसिकता वाले कुछ लोग रिमोट कंट्रोल के तहत सरकार चलाने चाहते है । ऐसी मानसिकता वाले लोग अपनी सामंती प्रवृति के जरिये अपनी सत्ता हासिल करना चाहते है। उन्होंने कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोग प्रधानमंत्राी मोदी के विकास के एजेंडे को विफल करना चाहते है जिसे जनता सफल नही होने देगी ।
देश में भारतीय जनता पार्टी वाली सरकारों द्वारा सूर्य नमस्कार और श्रीमद भगवत गीता को अनिवार्य करने से अल्प संख्यकों के विरोध संबंधी सवाल पर नकवी ने कहा कि कुछ असंतुष्ट लोग ऐसा कर रहे है । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ संवाद कायम करने और समझार्इश का प्रयास किया जायेगा ।
मोदी सरकार के काम काज के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी के नेतृत्व में मजबूत भारत निर्माण का सपना पूरा होगा।

फोटो: किशोर सोलंकी
Copyright @ 2019.