राष्ट्रीय (23/04/2015) 
क्यों घट रही हैं पेट्रोल पंप खोलने की संख्या

घट रही है पेट्रोल पम्प् खोलने वालों की संख्या

नई दिल्ली (साई)। लगभग एक दशक पहले तक देश में पेट्रोल पम्पक खोलना या उसका मालिक होना काफी बड़ी बात मानी जाती थी। यहां तक कि पेट्रोल पम्पर के आवंटन के लिए आवेदक एड़ी-चोटी का जोर तक लगा देते थे। लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं रह गई है।

हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और हिंदुस्तालन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) को पेट्रोल पम्पी आवंटित करने और नए रिटेलर्स की नियुक्ति के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

इस साल मार्च में खत्मफ हुए वित्तीरय वर्ष में आईओसी और एचपीसीएल को 24500 डीलर नियुक्त  करने थे, लेकिन इसके आवेदन इस संख्या  से आधे ही आए। आईओसी की डीलरशिप में 43 फीसदी लोगों ने रुचि दिखाई तो एचपीसीएल के लिए 56 फीसदी आवेदन ही आए। वहीं बीपीसीएल ने तो इससे संबंधित आंकड़े ही जारी नहीं किए हैं।

(मोदस्सिर कादरी)

Copyright @ 2019.