राष्ट्रीय (22/04/2015) 
'आपकी बेटी-हमारी बेटी' योजना का हरियाणा में हुआ शुभारम्भ
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बेटियों का मान-सम्मान बढ़ाने और समाज में बेटियों को बराबर का हक दिलाने के लिए आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का शुभारम्भ किया है। 
   एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज और परिवार में बेटियों को मान-सम्मान दिलाने के साथ-साथ घटते लिंगानुपात में समानता लाना है।
  उन्होंने बताया कि समाज के घटते लिंगानुपात पर आकुंश लगाने के लिए कन्या भूर्ण हत्या जैसे अपराधों पर रोकना अवश्यक है। इसके लिए यह योजना कारगर सिद्घ होगी। समाज में लड़कियों के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा और प्रत्येक बेटी को जन्म लेने का अपना अधिकार मिले सके।
  उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चलाई गई इस योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में पहली बेटी के जन्म पर प्रदेश सरकार की ओर से 21 हजार रूपये की राशि बेटी के नाम अभिभावकों के खाते में जमा करवाई जाएगी। उक्त लडक़ी की आयु जब 18 वर्ष की हो जाएगी, तो यह राशि बढक़र 1 लाख रूपये हो जाएगी। इस धनराशि से गरीब परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को कारगर साबित करने के लिए लोगों को आगे आना होगा और कन्या भूर्ण हत्या न करवाने की शपथ लेनी होगी। क्योंकि यह एक सामाजिक कंलक है। हमें इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए एक -दूसरे को जागरूक करना होगा। 
उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त डाक्टरों को भी किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा और कन्या भ्रूण हत्या करवाने वाले को भी कड़ी सजा दी जाएगी।  जिला में पीएनडीटी एक्ट को भी सख्ती से लागू करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कन्या भू्रण हत्या की सूचना देने वाले व्यक्ति को भी सरकार की ओर से 1 लाख रूपये का ईनाम देने का प्रावधान किया गया है। 
Copyright @ 2019.