राष्ट्रीय (22/04/2015) 
हरियाणा पुलिस ने तेल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों को पकडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिला सोनीपत में तेल चोर गिरोह का पर्दाफाश करके आधा दर्जन आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है तथा मौके से टेंकर व ड्रम बरामद किया है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार आरोपी की पहचान विनोद पुत्र बारूराम निवासी कोहण्ड जिला करनाल, अमित पुत्र महीपाल निवासी जलालपुर जिला पानीपत, ईश्वर पुत्र बेगराज निवासी हेतमपुरा जिला भिवानी, कुलविन्द्र पुत्र सुखविन्द्र निवासी असंध जिला करनाल, शैलेन्द्र प्रसाद पुत्र प्रताप महतो निवासी जियनबिगाह व रामकिशोर पुत्र रामजन्म निवासी दोस्तियां बिहार के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक संतोषी ढाबा गन्नौर के नजदीक फार्म हाउस मे टेंकर से तेल चोरी का धन्धा कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुए घटना मे लिप्त आरोपियो विनोद, अमित, ईश्वर, कुलविन्द्र, शैलन्द्र व रामकिशोर को धर-दबोचा तथा तारकोल से भरा टेंकर, दो ड्रम तारकोट व पेट्रोल से भरे हुये तथा तीन प्लास्टिक कैन डीजल तेल से भरे हुये को बरामद किया है। गिरफतार आरोपियो के विरूद्ध आवश्यक सेवा वस्तु अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओ के अन्तर्गत थाना गन्नौर मे अभियोग दर्ज किया गया है।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियो से प्रारम्भिक पूछताछ की गई। अरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुये बताया कि तारकोल से भरे हुए टेंकर को पानीतप रिफाईनरी से लाकर जिला झज्जर स्थित बेरी मे सप्लाई करना था। पूछताछ कर शीघ्र ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कहां-कहा से जुडे हुये है। गिरफतार आरोपियो को आज न्यायालय मे पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
Copyright @ 2019.