राष्ट्रीय (22/04/2015) 
सरपल्स डॉट इन को मिला अवॉर्ड

सरप्लस.इन (www.surplus.in), नई शुरुआत रने वाला ई-कॉमर्स ब्रॉने 'स्पैशिएलिटी ई-रिटेलर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2015' प्राप्त किया है। कंपनी को ये अवॉर्ड होटल हयात रिजेंसी, गुडगांव मे ́ आयोजित इंडियन ई-रिटेल कांग्रेस अवॉर्डस 2015 के पहले दिन प्रदान किया गया।

सरप्लस.इन, अनबॉक्सड, रीफर्बिश्ड, सरप्लस और नए उत्पादोंं पर डील्स प्रदान रने वाला भारत का नंबर वन स्टोर है। सरप्लस.इन ने ये अवॉर्ड ई-कॉमर्स में अपनी अलग उपस्थिति, शानदार डील्स, तेजी से विका, यूजर्स द्वारा बार-बार साइट पर आना और बेहतरीन यूजर अनुभव के लिए जीता है।
इस अवॉर्ड के साथ सरप्लस.इन ने अपने आप को मजबूती से स्थापित र लिया है और आज ये असली ग्लोबल ब्रांड्स को सर्वाधि प्रतियोगी दामों पर कुशलता से रीदने का सर्वाधिक भरोसेमंद नाम बन चुकी है।

अवॉर्ड को अमित गुप्ता, प्रमोटर और डायरेक्टर, सरप्लस.इन ने प्राप्त किया। उन्होने हा कि 'हमारे लिए ये जीत बेहद प्रतिष्ठित है और ये हमे ́ स्पैशिएलिटी ई-रिटेल और इनोवेशन के क्षेत्र मे ́ अपना सफर निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित रता है। ये अवॉर्ड स्पैशिएलिटी ई-रिटेल के क्षेत्र मे हमारे प्रयासो ́ को मान्यता प्रदानरता है और हमें  इसे प्राप्त रते हुए बेहद खुशी हो रही है।'

तुलनात्म तौर पर तेजी से बढते ई ॉमर्स उद्योग मे ́ युवा कंपनी होने के बावजूद सरप्लस.इन ने रिटेल ग्राहकों लिए बेहतरीन उतपादो ́को चुना है और उनको अंतरराष्ट्रीय मानकों और गुणवत्ता मानको का भी विशेष ध्यान रखा है। उत्पाद रेंज में मोबाइल फोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, एलईडी टीवी और अन्य हाई स्ट्रीट फैशन लेबल्स भी शामिल हैं

इंडियन ई-रिटेल अवॉर्डस ई-रिटेल और मल्टी चैनल प्रयासों में रिटेलर्स की सर्वश्रेष्ठता को मान्यता प्रदान रते है ́ और ये देश मे ́ बेस्ट डिजिटल रिटेल बिजनेस मे ́ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान रने वाले अवॉर्ड है ́

स्पैशिएलिटी ई-रिटेल, वर्ग मे ́ ऑनलाइन रिटेल स्पेस के तौर पर उत्पादो की पहचान से लेर ग्राहकों को

सुविधाए ́ प्रदान रने के सर्वाधिक क्रिएटिव प्रयासो ́को सराहा जाता है। इनमे ́ साइट डिजाइन से ले
उपयोगिता, ग्राहअनुभव, सर्विस, जरूरत का पूरा होना या ई-रिटेल के किसी भी क्षेत्र मे ́ अनुशासन का पालहै। ये विशेष अवॉड्र्स व्यक्तिगत तौर पर और कं ́पनियो ́ को प्रदान किए गए है ́ जो कि नए रूझानो ́ को स्थापित रने में सफल रहे हैं और इन्होनें ऐसी नई इनोवेशकी है जो कि पूरे ई-रिटेल उद्योग का उत्साह बढ़ाने में सफल रहे हैं

Copyright @ 2019.