राष्ट्रीय (10/04/2015) 
वांछित भगौड़े अपराधी को पुलिस ने 12 साल बाद पुन: गिरफ्तार
कैथल: करीब 4 लाख रुपए मुल्य के ट्रैक्टर चोरी मामले में वांछित भगौड़े अपराधी को पुलिस ने 12 साल बाद पुन: गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी शुक्रवार को दोनों मामलों में न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि एसपी कृष्ण मुरारी के आदेश अनुसार पुलिस ने पीओ, बेलजम्पर व पैरोल जम्परों की धरपकड़ के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में चौकी क्यौड़क पुलिस के एएसआई सेवा सिंह ने भगौड़े आरोपी बलविंद्र उर्फ नैना वासी जसवंती को गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कुलतारण वासी कर्म सिंह की शिकायत अनुसार 11 मार्च 06 को जब वे अपने भतीजे मुकेश की शादी कार्यक्रम में व्यस्त थे, तो बाड़ा के पास से अज्ञात व्यक्ति उनका सोनालिका ट्रैक्टर चुरा ले गया। पुलिस द्वारा अगले दिन गिरफ्तार आरोपी बलविंद्र कुलतारण को गिरफ्तार कर चोरीशुदा संपत्ती बरामद कर ली। आरोपी अदालत से जमानत हासिल करने उपरांत वर्षो से भूमिगत चल रहा था। आरोपी को जेएमआईसी कैथल रितू बहल की माननीय अदालत ने 3 अगस्त 2010 को उद्धघोषित अपराधी करार दे दिया था।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.