राष्ट्रीय (10/04/2015) 
बारिश -ओले से प्रभावित किसानों को अब मिलेगा डेढ़ गुणा मुआवजा: डा. सैनी
लाडवा हल्के के विधायक ने किया कई गावों का दौरा
लाडवा: लाडवा हलके के विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए संकट की घड़ी में जो खराब हुई फसलों के मुआवजे को ढेड गुणा कर दिया है। उन्होंने कहा कि  देश व प्रदेश की भाजपा सरकार सभी के लिए निष्पक्ष भाव से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोग अब से पहले जितनी भी सरकारें रही उनको भुलाकर केवल भाजपा सरकार का ही गुणगान करेंगे।
बृहस्पतिवार को लाडवा हलके के विधायक लाडवा ब्लॉक के कई गांवों के दौरे के दौरान गांव डुढा में एक नई आंगनवाड़ी का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किसानों के सच्चे हितैषी हैं, उन्होंने कहा कि पिछली कांगे्रस सरकार में इतने गलत काम हुए हैं कि उनको सही करने में कुछ समय लग रहा है। परंतु जैसे ही सबकुछ ठीक होगा तो लोग भाजपा सरकार की जमकर सराहना करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री ने बारिश व ओलों के कारण 33 प्रतिशत से अधिक खराब फसलों का मुआवजा डेढ गुणा कर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसानों के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर जिले का समान रुप से विकास करने में लग रही है। कांगे्रस सरकार ने केवल अपने परिवारों का ही विकास किया था। उन्होंने कहा कि आज भाजपा पार्टी दुनिया की न. 1 पार्टी बन गई है। इससे पूर्व विधायक ने गांव बपदी, बपदा, बड़ाचपुर, मुरादनगर, डुडा-डुडी सहित अनेक गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनको आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार ने किसी भी प्रकार की किसी को कोई समस्या नहीं आएगी। इस अवसर पर उनके साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Copyright @ 2019.