राष्ट्रीय (08/04/2015) 
बॉक्सिंग खिलाडी को एक लाख सहायता की घोषणा
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज ने कैथल की बॉक्सिंग खिलाड़ी रिशु मित्तल को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही खिलाडी को राष्ट्रीय अकादमी में दाखिला दिलाने की ऑफर की है ताकि वह एक राष्ट्रीय खिलाडी बन सके।
    विज ने आज मीडिया रिर्पोट पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए मामले पर स्व-संज्ञान लेते हुए खिलाडी को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी अभी अकादमी में प्रशिक्षिण प्राप्त कर रही है और उसे 2 हजार रुपये महीना वजीफा दिया जा रहा है। करीब 16 वर्षीय खिलाडी रिशु बिना मां-बाप की बच्ची है, जिससे उसकी आर्थिक हालत तंग बताई जाती है।
   स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि यह लडक़ी चाहेगी तो खेल विभाग उसे रोहतक की राष्ट्रीय खेल अकादमी में दाखिल करवा सकता है, जहां खाना-पीना, वस्त्र, दवाईयां तथा अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं नि:शुल्क दी जाती है। इस अकादमी में रहते हुए रिशु को राष्ट्रीय खिलाडी बनने के सुनहरी अवसर प्राप्त होगा।
Copyright @ 2019.