राष्ट्रीय (08/04/2015) 
नीलकंठ मंदिर से संपत्ती चुराने के मामले में गिरफ्तार
कैथल :नीलकंठ मंदिर से रात के समय चांदी जेवर व नगदी समेत 25 हजार से ज्यादा की संपत्ती चुराने के मामले में वांछित आरोपी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। व्यापक पुछताछ व संपत्ती बरामद करने के लिए आरोपी का बुधवार को न्यायालय से एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलकंठ मंदिर के प्रधान पंडित सोमप्रकाश वासी खरादिया महौल्ला की शिकायत अनुसार 3 अप्रैल की रात मंदिर से चांदी जेवर व दानपात्र से नगदी समेत 25,350 रुपए की संपत्ती चोरी हो गई। शहर पुलिस के एएसआई शमशेर सिंह ने मामले की जांच करते हुए आरोपी सुरेंद्र उर्फ सिंद्र वासी मानस को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से व्यापक पुछताछ की जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.