राष्ट्रीय (08/04/2015) 
62 छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान
लाडवा : इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा में कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधयक ओमप्रकाश गर्ग की  26वीं पुण्य तिथि पर कॉलेज के आडिटोरियम हाल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिस में कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित 62 अन्य मेहमानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कॉलेज  की  प्रबंधक  कमेटी के प्रधान पवन गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा की रक्तदान से बढकर कोई दान नहीं है और इस रक्त से किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। 
वहीं कॉलेज के कार्यप्रभारी प्रिंसिपल डा. रविश चौहान ने कहा की रक्तदान से किसी भी प्रकार कि कोई कमजोरी नहीं आती। उन्होंने  कहा कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय ओम प्रकाश गर्ग एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक सामजिक व्यक्ति भी थे। जिन कि दूरगामी सोच का आज हजारों बच्चे लाभ उठा रहे हैं। शिविर कि इंचार्ज डा. मधु गुप्ता ने कहा कि हालाँकि मौसम खराब था परंतु रक्तदाताओं में भारी उत्साह था। कॉलेज प्रबंधक कि ओर से सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट करने के साथ उन के लिए रिफ्रैशमैंट कि भी व्यवस्था कि गई थी। शिविर में कुरुक्षेत्र के एल एन जे पी अस्पताल व यमुनानगर के ट्रामा सैंटर के डॉक्टरों कि टीम ने 62 व्यक्तियों का रक्त संग्रह किया। इससे पूर्व स्वर्गीय ओ पी गर्ग कि प्रतिमा पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कि। इस अवसर पर पूर्व प्रिंसिपल डा. एन.के . नागपाल, प्रो. संदीप बंसल, डा. एस.पी. बंसल, राजकुमार सैनी, प्रीतपाल सरपंच, प्रो. पी. एन गुप्ता, देश राज मंगला सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 7 एल डी डब्ल्यू 4: दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ करते प्रधान पवन गर्ग।
नरेश गर्ग
Copyright @ 2019.