राष्ट्रीय (08/04/2015) 
एटीडीसी के दस छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार, एडीसी बराड़ ने दी बधाई
सिरसा । जिला के गांव फूलकां स्थित ट्रेनिंग एंड डिजाइन सैंटर की छात्रा सोनिया, कविता रानी, मैना, चंद्रकांता का मेसर्स सब एक्सपोर्र्ट नोएडा व छात्र किशन कुमार, मनोज कुमार, अमर सिंह, संजय कुमार, सुभाष चंद्र का पैरामाऊंट प्रा. लि. ओखला की कंपनी में चयन हुआ है। चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त, सिरसा शरणदीप कौर बराड़, आईएएस ने कहा कि रोजगार प्राप्त करने के उपरांत छात्र-छात्राएं राष्ट्र, समाज और मानवता के प्रति अपना दायित्व पूरी तरह निर्वाहित करेंगे और रोजगार की तलाश कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रेरित करेंगे कि वे भी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाए। संस्थान के वरिष्ठ प्राचार्य डॉ. प्रियदर्शी जारूहार ने कहा कि एएमटी, एफडीटी, पीएसक्यूसी वर्ग के ये छात्र एटीडीसी के गुडगांव स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय गुडग़ांव में प्लेसमैंट सप्ताह के क्रम में चयनित हुए है, जिनमें से 6 की ज्वाईनिंग हो चुकी है, जबकि 4 की जुलाई माह में होगी। इस रोजगार मेले में एटीडीसी सिरसा के 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें से 10 का चयन हुआ है। यहां उल्लेखनीय है कि  एटीडीसी वोकेशनल संस्थान अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सिरसा तथा ट्रेनिंग एंड डिजाइन सैंटर (ए.ई.पी.सी) के संयुक्त सहयोग से बीआरजीएफ योजना के तहत एस.सी तथा बी.पी.एल छात्रों को वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
Copyright @ 2019.