राष्ट्रीय (07/04/2015) 
अभय सिंह चौटाला ने लिया कैप्टन अमरेंदर सिंह के बयान को आड़े हाथों
चंंडीगढ़: इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस के लोकसभा में उपनेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के उस बयान को आड़े हाथों लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती पंजाब से एक बूंद पानी भी हरियाणा में ले जाकर दिखाए। इनेलो नेता ने चंडीगढ़ में जारी एक बयान में कहा कि अमरेंदर सिंह के इस बयान से जहां कांग्रेस की दोगली सोच उजागर हो गई है वहीं यह भी साफ हो गया है कि अमरेंदर के बयान पर चुप्पी साधने वाले हरियाणा के कांग्रेसी नेता मात्र कांग्रेस नेतृत्व के हाथों की कठपुतली हैं और लोगों को सिर्फ बहकाने एवं भ्रमित करने के लिए एसवाईएल को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं। इनेलो नेता ने अमरेंदर सिंह के बयान को हरियाणा की जनता व सर्वोच्च न्यायालय का अपमान बताते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह हरियाणा के हितों की रक्षा करने की पक्षधर है अथवा कांग्रेस आलाकमान भी अमरेंदर सिंह के बयान के साथ है। इनेलो नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान अमरेंदर के बयान से असहमत है तो उसे तुरंत अमरेंदर सिंह को कांग्रेस से निकाल बाहर कर देना चाहिए अन्यथा प्रदेश की जनता को यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेसी नेता सिर्फ लोगों को बहकाने के लिए दोगली बयानबाजी कर रहे हैं और हरियाणा के हितों के घोर विरोधी हैं।
कैप्टन अमरेंदर सिंह को मर्यादा सीमा में रहने की चेतावनी देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एसवाईएल हरियाणा की जीवनरेखा है और हरियाणा को उसका हक देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने दिया है और जो कोई उसे छीनने का प्रयास करेगा उसे हरियाणा की जनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा था कि वे हरियाणा व पंजाब के बीच पानी के बंटवारे को लेकर अगले 45 दिनों में फैसला करवाने के लिए पंजाब व हरियाणा के सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बीच बैठक करवाने का प्रयास करेंगी। इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही अपने राजनीतिक हितों के लिए न सिर्फ लोगों को बहकाती रही है बल्कि एसवाईएल व हरियाणा के हितों को लेकर दोगली भाषा बोलती रही है और हमारे पर बादल से मिले होने का कांग्रेसी आरोप लगाकर अपने पापों को छिपाने का अक्सर प्रयास किया करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर राष्ट्रीय दलों का एक स्पष्ट स्टेंड होना चाहिए। इसलिए कांग्रेस आलाकमान तुरंत साफ करे कि एसवाईएल व हरियाणा के पानी को लेकर उसका स्टेंड क्या है, ताकि देश के लोगों के समक्ष न सिर्फ कांग्रेस का स्टेंड स्पष्ट हो सके बल्कि भ्रम की स्थिति भी दूर हो सके। इनेलो नेता ने कहा कि एसवाईएल को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले हरियाणा के कांग्रेस नेता पूरी तरह कैप्टन अमरेंदर सिंह के साथ मिले हुए हैं और इन्हीं कांग्रेसी नेताओं के कारण एसवाईएल का मामला पिछले 11 सालों से बेवजह अटका हुआ है।
चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने 2002 में इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की जोरदार पैरवी से हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया था और इस फैसले के अनुसार एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर है। इनेलो नेता ने कहा कि 2004 में कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पंजाब विधानसभा में नदी जल समझौते रद्द करने संबंधी एक विधेयक पारित कर दिया जिसके चलते मामला पे्रजिडेंशियल रेफे्रंस के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पास चला गया और पिछले 11 सालों से यह मामला ज्यों का त्यों लटका हुआ है। इनेलो नेता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर आज किसी भी अदालत का कोई स्थगन आदेश नहीं है इसके बावजूद अधूरी नहर के निर्माण कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार निभाने से आनाकानी कर रही है। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने स्पष्ट करते हुए हरियाणा की जनता कमजोर नहीं है और उसे अपना संवैधानिक हक लेना आता है। उन्होंने कहा कि इनेलो हरियाणा के हितों के साथ कोई कुठाराघात नहीं होने देगी और कैप्टन अमरेंदर सिंह जैसे किसी भी कांग्रेसी नेता ने अगर हरियाणा की जनता को धमकाने का प्रयास किया तो उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
Copyright @ 2019.