राष्ट्रीय (07/04/2015) 
आधार कार्ड लिंक करने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे
कैथल: जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार 8 अप्रैल को प्रात: 11 बजे कलायत में तथा दोपहर बाद 2 बजे राजौंद में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में बूथ स्तर अधिकारियों को मतदाता सूचियों से आधार कार्ड लिंक करने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।  सुरेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों में पारदर्शिता लाने तथा हर व्यक्ति की पहुंच मतदाता सूचियों तक सुनिश्चित करने के लिए आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। सभी बूथ लेवल अधिकारी 12 अप्रैल को निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान के तहत घर-घर जाकर आधार कार्ड व पहचान पत्र की प्रति प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त 3 और 17 मई तथा 12 जुलाई को भी सभी बूथ लेवल अधिकारी आधार कार्ड व पहचान पत्र की प्रति लेने का अभियान चलाएंगे। शत-प्रतिशत आधार कार्ड मतदाता सूची से जोडऩे में मदद करने वाले बूथ स्तर अधिकारी को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी आधार कार्ड पंजीकरण से वंचित रहे व्यक्तियों की भी जानकारी जुटाएंगे। 
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.