(06/09/2014) 
गुरू ही छात्र के जीवन मे रोशनी लाने का काम करता है :- देवेंद्र सिंह बबली ।
शिक्षक छात्रो के जीवन मे रोशनी लाने का काम करता है और माता-पिता के बाद ही शिक्षक ही बच्चो मे अच्छे संस्कार पैदा करते है और बच्चो के असली गुरू का मात-पिता के बाद स्थान शिक्षक का ही आत है यह बात दिशा सही-सोच नई संयोजक देवेंद्र सिंह बबली ने

 रतिया रोड़ स्थित श्री दुर्गा महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्षय मे कही । कार्यक्रम में देवेंद्र सिह बबली मुख्यतिथि के रूप मे शिरक्त कर रहे थे । महाविद्यालय में पहुंचने पर देवेन्द्र सिंह बबली का महाविद्यालय प्रचार्य, स्टाफ व समस्त छात्राओ ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम मे देवेंद्र सिंह बबली ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु का छात्र के जीवन में बहुत महत्व होता है क्योंकि माता-पिता के बाद गुरु ही छात्र को सीढ़ी दर सीढ़ी चढऩे की पे्ररणा देता है। गुरु का जीवन छात्र के लिए एक मोमबत्ती की तरह होता है क्योंकि गुरु रुपी मोमबत्ती जलती रहती है और छात्र उसके प्रकाश में अपने आपको साबित करते हुए नए आयामों को छूते जाते हैं। उन्होने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत नही होता ब्लिक नई पीढी को सीख देने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहता है इसलिए हम सभी को अपने शिक्षको का मान-सम्मान करना चहिए व अपने गुरूओ के बताए रास्ते पर चल कर अपने जीवन को सफल बनाना चहिए । इस दोरान देवेंद्र सिंह बबली ने कालेज की 50 स्पोर्टस छात्राओ को खेलो के क्षेत्र मे उच्च स्थान प्राप्त करने पर ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया व अधिक से अधिक शिक्षित होने का अहवान किया । इस अवसर पर कालेज प्रचार्य सरला छेतरपाल ने देवेंद्र बबली व आए हुए अतिथियो का अभार व्यक्त करते हुए देवेंद्र सिंह बबली समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । 
इस अवसर पर समस्त कालेज स्टाफ व छात्राए उपस्थित थी ।
Copyright @ 2019.