(05/04/2017) 
रायपुर : लोक निर्माण मंत्री ने रामनगर में साढ़े तीन करोड़ के निर्माणाधीन सीसी रोड का किया निरीक्षण
लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने आज राजधानी रायपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल का दौरा किया। उन्होंने यहां रामनगर, कृष्णानगर, लक्ष्मणनगर, गोपालनगर और गोकुलनगर में पहुंचकर बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था पर जायजा लिया।

मूणत ने मौके पर गोपालनगर की सफाई व्यवस्था ठीक से नही होने पर नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारी के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान वार्डवासियों से चर्चा कर समस्याएं सुनी और उनकी मांग पर रामनगर में जन-सुविधा के विस्तार के लिए पुलिस चौकी से एफसीआई गोदाम तक अधिकारियों को रोड के डामरीकरण संबंधी प्रस्ताव शीघ्र देने के भी निर्देश दिए।
 मूणत ने आगे रामनगर में भ्रमण करते हुए वहां निर्माणाधीन सी.सी. रोड का निरीक्षण किया। लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए की राशि से रामनगर के आंतरिक मार्गों का सीमेंट क्रांकीटीकरण किया जा रहा है। इसके तहत रामनगर के विभिन्न पारा-मोहल्ले  में लगभग 6 किलोमीटर सी.सी. रोड का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में इनका एक तिहाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है। श्री मूणत ने इन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही वार्ड में बिजली तथा पानी की सुगम आपूर्ति और नियमित सफाई व्यवस्था के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गली-मोहल्लो में सी.सी. रोड निर्माण के साथ ही साथ नाली निर्माण कार्य को भी समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने वार्डवासियों को भी वार्ड के विकास में सहभागिता निभाने के लिए आव्हान किया।  मूणत ने आगे रामनगर से कोटा मार्ग का फोरलेन में हो रहे निर्माण और गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी और वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित
Copyright @ 2019.