(02/03/2017) 
जालोर : राजस्थान राज्य के जालोर जिले के सायला पंचायत समिति के आसाणा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का आरोप पंचायत , कि पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में प्रधानाचार्य ने चहेतो को पहुंचाया गया फायदा ।
राजस्थान राज्य के जालोर जिले के सायला पंचायत समिति के आसाणा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का आरोप की पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में प्रधानाचार्य ने चहेतों को पहुँचाया गया फायदा ।

ग्रामीणों सहित सरपंच ने ग्राम सहायक भर्ती को निरस्त करवाने की मांग की ।
सायला ! राज्य सरकार ने पंचायत सहायक भर्ती निकाली थी। जिसमे अनुभव को प्राथमिकता देते हुए उच्च वरियता वालों के चयन के निर्देश सम्बन्धित प्रधानाचार्यों को दिये गये। लेकिन कथित लापरवाह जिम्मेदार अधिकारियो की लापरवाही की वजह से काबिल और योग्य व्यक्ति पीछे रह जाते है और अयोग्य व्यक्तियो को मौका मिल गया है ! ऐसा की मामला आसाणा ग्राम पंचायत में सामने आया है ! कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य  प्रबताराम चौधरी जो स्थानीय कस्बे का है जिसने अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए सारे नियम कायदे दर किनार कर अपने सहेतो को फायदा पहुंचाया है ! भर्ती प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी के मार्फत सीईओ जिला परिषद जालोर के नाम ज्ञापन देकर भर्ती में हुई धांधली और प्रधानाचार्य के चहेतो को दिलवाये फायदे को लेकर ग्रामीणों ने भारी धांधली करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि प्रधानाचार्या ने सरकार के आदेशों की अवहेलना कर मनमर्जी से भर्ती के नियम बना लिए।  तथा ग्राम पंचायत आसाणा की सरपंच को भी चयन समिति से नजरअंदाज कर अपने चहेतो को फायदा पहुंचाया गया है ! ग्रामीणों ने इस भर्ती को रदद करवाने हेतु जिला कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन भेजकर भर्ती को रदद करवाने की माँग की है। तथा प्रधानाचार्या की कार्यशैली की भी जाँच करवाने की माँग की है। ग्रामीणों का आरोप है की 12वीं मे प्राप्त अंको के आधार पर अयोग्य आशार्थियों का चयन कर लिया। यह विधार्थी मित्रों व उच्च योग्यताधारियों के साथ घोर अन्याय हुआ है। ग्रामीणों ने इस प्रधानाचार्य द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ! ग्रामीणों का आरोप है की प्रधानाचार्य ग्रामीणों को आये दिन परेशान करता है !अब प्रधानाचार्य के द्वारा किये गए चेहतो को फायदा पहुंचाने के मामले को लेकर ग्राम पंचायत की इस चयन प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाया है तथा प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है। तथा धांधली को लेकर ग्राम पंचायत में इस भर्ती प्रक्रिया पुन: बीईईओ या डीईईओ स्तर के अधिकारी से करवाने की माँग की है। ज्ञापन देते वक्त ग्राम पंचायत के सरपंच सहित जोईताराम,गोपाराम,चम्पालाल,हस्तीमल,नकुलराम,मकनाराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ! जालोर से जिला संवाददाता कान्तिलाल मेघवाल की कलम से बयान करती हुई विशेष रिपोर्ट ।
Copyright @ 2019.