(22/02/2017) 
इलाज पर दिल्ली टी.बी. एसोसियेशन व प्रतिष्ठा युवा संगठन स्वयं सेवी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकल पूरी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय में श्रय रोग निषेध सप्ताह 17 से 23 फरवरी,2017 के उपलक्ष्य में क्षय रोग ( टी़.बी.) के बचाव , नियंत्रण व इलाज पर दिल्ली टी.बी. एसोसियेशन व प्रतिष्ठा युवा संगठन स्वयं सेवी संस्था द्वारा संयुक्त रूप से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

 जिसका उद्देश्य युवाओं व विद्याथियों तक सही जानकारी उपलब्ध कराना था कार्यक्रम का आरम्भ विजय कुमार कला अध्यापक ने किया उन्होंने विद्यालय प्रमुख सत्य सुधाकर एवं  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाज सेवी मोहित कुमार का स्वागत करते हुए बताया कि आज हमारा चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम स्कूल में रखने का मकसद स्कूल के विद्याथियों को जानकारी उपलब्ध करवाना है जिससे वो आम लोगों को भी टी.बी. के प्रति जागरूक कर सके कार्यक्रम में 15 से 20 वर्ष के युवाओ को टी.बी. की जानकारी देते हुए मोहित कुमार ने बताया कि लोगो में टी.बी. की बीमारी को लेकर कई गलत धारणाऐ बनी हुई है इसलिए ये सप्ताह चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से अधिक से अधिक आम लोगों तक पहुँचा जा सके इसलिये प्रतिष्ठा युवा संगठन, दिल्ली टी.बी. एसोसियेशन के साथ मिल कर कई जागरूकता शिविरों का आयोजन करता रहा है  इसी दिशा में आज टी.बी. जागरूकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में 40 युवाओ ने भाग लिया जिससे को टी.बी. की बिमारी के प्रति जागरूक कर सके साथ ही युवाओ ने चित्र द्वारा अपने विचार व्यक्त किए व कार्यक्रम का संचालन अक्षय कुमार स्वयं सेवक ने किया l सत्य सुधाकर जी ने बताया जैसे मोहित जी ने बताया हैं कि यदि आपको दो सप्ताह से अधिक खाँसी है एवं साधारण इलाज से ठीक नहीं हो रही है, यह टी.बी.हो सकती है लक्षण होने पर डॉट्स सेंटर या अपने घर के नजदीकी डॉट्स सेंटर में उचित जाँच व् इलाज के लिए जाएँ यह जानकारी अपने तक न रख कर अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करे कार्यक्रम को सफल बनाने में अरबाज, निमित, दीपक का योगदान एवं स्कूल  के स्टाफ सदस्यों  का रहा यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 से 3 बजे तक चला 
Copyright @ 2019.