(30/01/2017) 
कस्तूरीराम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन में खेल पत्रकारिता पर एलुमनाई गेस्ट लेक्चर आयोजित
नरेला- राजमार्ग स्थित कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन (गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्‍वविद्यालय से सम्बद्ध) में, संस्थान के चेयरमैन राजेश कुमार अग्रवाल के संरक्षण व संस्थान के निदेशक डॉ. के. बी. अस्थाना के निदेशन में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग में एलुमनाई (संस्थान के पूर्व विद्यार्थी) गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसका विषय खेल पत्रकारिता था.

संस्थान में अध्ययन पूर्ण करने के बाद अब उच्च पदों पर कार्यरत संस्थान के अनेक पूर्व
विद्यार्थिओं में से एक मिस.अनुराधा तंवर को संस्थान में गेस्ट लेक्चर देने के लिए आमंत्रित
किया गया था. इस गेस्ट लेक्चर के आरंभ में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ. चेतन शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि मिस.अनुराधा तंवर ने यू. एन. आइ., लाइव
इंडिया, आई.बी.एन-7 में प्रशिक्षु के रूप में अपने करियर की शुरुआत की व बाद में इ. टीवी
नेट वर्क, जिया न्यूज़ व निओ स्पोर्ट्स टीवी में समाचार संवाददाता व एंकर के रूप में कार्य
किया तथा अब मिस.अनुराधा तंवर ‘न्यूज़ वन इंडिया’ में समाचार संवाददाता के रूप में कार्य
रत हैं. बाद में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के समन्यक एसोसिएट प्रो. डॉ. गोपाल ठाकुर ने
मिस.अनुराधा तंवर का परिचय दिया व मिस.अनुराधा तंवर कि सफलता पर अपना हर्ष
व्यक्त किया तथा विद्यार्थिओं को प्रेरणा लेने की सलाह दी.
इस अवसर पर मुक्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मिस.अनुराधा तंवर ने विद्यार्थिओं को
सलाह दी कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें व अपनी पढाई में पूरा ध्यान दें तथा मेहनत व
लगन को सफलता के लिए बहुत जरूरी बताया. मिस.अनुराधा तंवर ने आगे कहा कि मीडिया
में बहुत ताकत है किन्तु उसका सही उपयोग भी जरूरी है तथा खेल पत्रकारिता पर विस्तार
से जानकारी दी बाद में मिस.अनुराधा तंवर ने विद्यार्थिओं की कई जिज्ञासाओं का भी समाधान किया. इस गेस्ट लेक्चर के बाद पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग कि असिस्टेंट प्रो.मिस.तनूजा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.
Copyright @ 2019.