(30/01/2017) 
5 और 6 मई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बौद्ध फेस्टिवल का होगा आयोजन
भारत के बौद्ध हेरिटेज (विशेषकर बिहार के बौद्ध सर्किट) को प्रमोट करने के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आगामी 5 और 6 मई को थाईलैंड के सबसे पावन अवसर विसाखा पूजा डे (Visakha Puja Day, भारत में बुद्ध पूर्मिणा) के दौरान बौद्ध फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जनसंख्या की दृष्टि से थाईलैंड के सबसे बड़े शहर बैंकॉक में बौद्ध

फेस्टिवल का आयोजन संयुक्त रूप से यूनाईटेड इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नई दिल्ली और वी आर
इंटरनेशनल थाई कंपनी लिमिटेड, बैंकॉक कर रहा है। बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वी आर इंटरनेशनल थाई कंपनी लिमिटेड, बैंकॉक के डायरेक्टर विजय, इंदरप्रीत सिंह, यूनाईटेड इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नई दिल्ली के डायरेक्टर विजय कुमार शर्मा और डॉ. बलबीर सिंह ने संयुक्त रूप से इस फेस्टिवल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन लोगों ने बाताया कि बैंकॉक में आयोजित होने वाले बौद्ध फेस्टिवल के माध्यम से इस धर्म के मानने वालों के बीच भारत में स्थित बौद्ध और इस धर्म से संबंधित समृद्ध धार्मिक स्थलों को बारे में आज के संदर्भ में एक जागरूकता पैदा होगी, खासकर बिहार में स्थित बौद्ध सर्किटों के बारे में। बैंकॉक में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल को कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थान, सिविल सोसाइटी, धार्मिक और स्प्रिचुअल नेताओं या संगठनों का समर्थन मिला हुआ है। इस इवेंट के माध्यम से स्टेट टूरिज्म प्रमोशन एजेंसियों, टूर ऑपरेटरों, होटलों, सर्विस प्रोवाइडरों, बहुभाषी टूर गाइडों, मीडिया कंपनियों, उपभोक्ता सामानों, खाने-पीने की वस्तुओं, रेस्टोंरेंट, निर्माताओं, थोक विक्रेताओं, फिनांसियल सर्विस प्रोवाइडरों और स्प्रिचुअल लीडरों के बीच संवाद स्थापित करने में एक बहुत ही बड़ा और लाभदायक प्लेटफॉर्म साबित होगा। इतना ही नहीं विश्व में लोगों के बीच बौद्ध धर्म की प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एग्जिबिशन,
सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टॉक शो, साक्षात्कार, स्प्रिचुअल टूरिज्म, बहुसांस्कृतिक और विश्व समुदाय के बहुभाषाओं
का सहारा लिया जाएगा। आयोजकों ने जोर देकर कहा कि इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य बौद्ध समुदायों के अनुयायियों और वहां के धार्मिक एवं स्रिचुअल नेताओं और युवा पीढ़ी के बीच बिहार में स्थित बौद्ध महाविहारों और स्थलों के बारे में जागरूकता पैदा करना ताकि वे लोग अपने शिक्षण संस्थान को अपने शिक्षण पर्यटन टूर में बिहार को सबसे ज्यादा तरजीह दे। हम आशा करते हैं कि इस फेस्टिवल के दौरान बड़ी संख्या में बिहार आने वाले पर्यटकों की यात्रा कंफर्म होगी। ये फेस्टिवल बिहार के बौद्ध हेरिटेज के प्रमोशन और प्रचार-प्रसार के लिए बहुत ही बड़ा अवसर प्रदान करेगा ताकि यहां स्थित बौद्ध धर्म से जुड़े धार्मिक स्थलों के को देख कर बौद्ध धर्म को अच्छे तरीके समझ सके। आयोजकों ने कहा कि हमलोग बिहार राज्य के पर्यटन विभाग को आमंत्रित करते हैं कि बैंकॉक में आयोजित होने वाले बौद्ध फेस्टिवल में आधिकारितक तौर पर जुड़े और बिहार के समृद्ध बौद्ध महाविहार को प्रमोट करें ताकि बिहार में पर्यटन उद्योग को और बढ़ावा मिल सके। आयोजकों ने ये भी बताया कि बैंकॉक फेस्टिवल के आयोजन के बाद बौद्ध धर्म बाहुल्य विश्व के अन्य देशों में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे ताकि वहां को लोग भी भारत में स्थित बौद्ध धर्म की समृद्ध विरासत से परिचित हो
Copyright @ 2019.