(24/01/2017) 
सुभाष पार्क मैदान से अवैध मस्जिद हटाने के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन।
नई दिल्ली। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, का नारा देने वाले महान् स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर आज राष्ट्रवादी शिवसेना और यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में चांदनी चैंक स्थित घण्टे वाली गली से एकत्रित होकर लालकिला के सामने सुभाष पार्क मैदान की ओर कूच किया ।

 सुभाष पार्क मैदान पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रवादी शिवसेना  दिल्ली प्रदेश  द्वारा किया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष एवं यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव श्री जय भगवान गोयल ने उपस्थित जनसमूह एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इससे बड़ी त्रासदी क्या होगी कि नेताजी सुभाष पार्क मैदान में रातों रात मस्जिद खड़ी करके उनकी प्रतिमा कबाड़ घर में रख दी गई। आज भी हिन्दू संगठन मैदान में बनी अवैध मस्जिद को हटाने के लिए संघर्षरत हैं। श्री गोयल ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय पहले ही मस्जिद हटाने का निर्णय दे चुका है, फिर भी यह अवैध मस्जिद ज्यों की त्यों खड़ी है। इस सन्दर्भ में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह को प्रेषित कर अवैध मस्जिद शीघ्रतिशीघ्र वहां से हटाने और नेताजी की प्रतिमा को ससम्मान पुर्नस्थापित करने की मांग दोहराई गई । ज्ञापन में पार्क पर कब्जाकर अवैध मस्जिद बनाने में सहयोग देने वालों के विरूद्ध कड़ी कर्रावाई करने की मांग की गई है। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों मंे सर्वश्री चैधरी ईश्वर पाल सिंह, चन्द्र प्रकाश कौशिक उपाध्यक्ष(यू.एच.एफ), जी.के. रात्रा राष्ट्रीय सचिव, संजीव राठौर उपाध्यक्ष(यू.एच.एफ), जय प्रकाश बिघेल उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, धर्मेन्द्र बेदी, जितेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला महरौली आर.एस.एस., पण्डित कृपा राम शर्मा, पूजा शर्मा, आशीष सिंह, जितेन्द्र जिलेदार संगम विहार विधान सभा(अध्यक्ष), बजंरग बहादुर मिश्रा महासचिव मोती नगर विधान सभा, राजकुमार सिंह, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, सुमन, सरोज, प्रेमपाल बघेल अध्यक्ष सीमापुरी विधान सभा के नाम उल्लेखनीय हैं
Copyright @ 2019.