(22/01/2017) 
वैद्य के आरक्षण की समीक्षा संबंधी बयान पर वोट की राजनीति शुरु
आरएसएस के पदाधिकारी मनमोहन वैद्य के बयान पर केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि आरक्षण को जारी रखना चाहिए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोजक अरविन्द केजरीवाल ने गोवा के शिरोडा मे एक नुक्कड सभा के दौरान कहा, "आरएसएस ने कहा है कि आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए लेकिन आप आरक्षण को तब तक खत्म नही कर सकते जब तक कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की स्थिति में सुधार ना हो जाए।"

आपको बता दे कि आरएसएस की ओर से आरक्षण की समीक्षा करने को लेकर टिप्पणी की गई है जिससे चारो ओर राजनीतिक उठापटक मची हुई है।

     इसी बीच केजरीवाल ने इस पर वोटों की राजनीति शुरु करते हुए गोवा में जनजाति समुदाय के मुद्दे को उजागर करते हुए कहा, "भाजपा सरकार इस समुदाय के लिए खाली पड़ी नौकरियों की सीटों पर भर्तियाँ नहीं कर रही है जो इस समुदाय के साथ हो रहे अन्याय को दर्शाता है।"

केजरीवाल ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति विधानसभा में एक सीट आरक्षित चाहती है उनकी इस मांग को आप पूरा करेगी। गौरतलब है कि गोवा में विधानसभा के चुनाव होने वाले है जिसको लेकर केजरीवाल इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर गोवा में अपनी पार्टी का वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे है।

तेज बहादुर सिंह 

दिल्ली विश्वविद्यालय

समाचार वार्ता


Copyright @ 2019.