(09/01/2017) 
मंच, दिल्ली प्रांत की मासिक बैठक राष्ट्रीय कार्यालय धर्म क्षेत्र, बाबू गेनू मार्ग, आर.के. पुरम् में आयोजित हुई.
आज की बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय संयोजक माननीय श्री अरुन ओझा जी एंव दिल्ली हरियाणा प्रांत संगठक माननीय कमलजीत जी उपस्थित थे. बैठक का संचालन श्री सुशील पांचाल जी ने किया. प्रांत के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता, विभाग एंव जिलों के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

कई नई महत्वपूर्ण धोषणाएं की गई एंव नई जिम्मेदारिया विभिन्न कार्यकर्ताओं को दी गई. करावल नगर जिला संयोजक  राजीव मिश्र (Adv) को यमुना विहार विभाग का सह संयोजक की नई प्रमुख जिम्मेदारी दी गई.

 ओझा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आगामी नवम्बर 2017 में स्वदेशी जागरण मंच के स्थापना के २५ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इसके निमित्त एक भव्य कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. जिसमें करीब 500000 लोगो के शामिल होने की संभावना है. उन्होने इसे शक्ति के प्रकटीकरण की संज्ञा दी.

उन्होने आगे कहा कि समाज के सभी वर्ग विदेशी कंपनियों से परेशान है. चाईनीज सामानो से बाजार अटे पडे हैं.

उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि ईकाईया मजबूत करनी होगी. संपर्क, संगठन संरचना मजबूत करना होगा.  स्वदेशी जागरण मंच का कार्य कोई निजी कार्य नही है. यह गरीबो के लिए कार्य है. धर्म का कार्य है. उन्होने उत्तरपाडा में स्वामी अरविन्द के शब्दो को कोट करते हुए कहा कि धर्म ही राष्ट्रीयता है. राष्ट्रीयता का आंदोलन धार्मिक आंदोलन है. यह मानवता की मुक्ति का आंदोलन है. 

Copyright @ 2019.