(05/01/2017) 
दिनाक : 4 जनवरी 2017 को भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की महिला टीम
दुवारा लखनऊ उत्तर प्रदेश के गावँ कठवारा में एक कैडर कैंप का आयोजन किया जिसमे गावँ की महिलायो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।

कैडर कैंप में लक्ष्य की महिला कमांडरों ने जोरदार सामाजिक चर्चा की । लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने दलित समाज में व्यप्त सामाजिक बुरइयो को जल्द से जल्द त्यागने की अपील की । उन्होंने कहा की शराब की लत ही दलित
समाज की दुर्गति का कारण है | उन्होंने लक्ष्य दुवारा किये जा रहे कार्यो की विस्तार से चर्चा की | लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह  ने बहुजन समाज की एकता पर बल देते हुए कहा वो किसी  भी प्रकार के शोषण को सहन न करे व् उसके खिलाफ आवाज उठाये| लक्ष्य कमांडर रेखा आर्य ने बच्चो की शिक्षा पर जोर दिया और कहा की वो बच्चो को जरूर पढ़ाये। उन्होंने कहा की बेटे और बेटी में कोई अंतर न करे। लक्ष्य कमांडर मंजुलता आर्या ने गावँ की महिलायो से अन्धविश्वास से बचने
की अपील की !  लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल ने लोगो से तथागत  गौतम बुद्ध की शिक्षायों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की । लक्ष्य के सलाहकार एम्.एल. आर्या ने लोगो से  डॉ भीम राव अम्बेडकर दुवारा बताये रास्ते पर
चलने की अपील की । उन्होंने कहा की बहुजन समाज  का उत्थान  बाबा साहेब के बताये रस्ते पर  चलकर ही  संभव है ।
गावँ की बेटी रिया गौतम लक्ष्य की महिला कमांडरों के कार्यो की प्रशंशा की व् उनके साथ जुड़कर कार्य करने की इच्छा जताई |
Copyright @ 2019.