(03/09/2016) 
प्रवर्तन निदेशालय ने 6630 करोड़ रुपए कर के एवज मेंаसंम्पति को किया अटैच ( कुर्क )
फार्महाउस और माल्या के मालिकाना हक वाले शेयर के आलावा एक लोन को प्रवर्तन निदेशालय ने 6630 करोड़ रुपए कर के एवज में संम्पति को अटैच कर लिया है

लोन डिफॉल्ट केस में विजय माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए यह फैसला किया. 
ईडी ने जिन संपत्तियों को अटैच किया है, वे मुंबई और बेंगलुरु समेत देश के कई शहरों में हैं.
सार्वजनिक तोर से माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है. मार्च में भारत छोड़ने के बाद माल्या लंदन में वक्त बिता रहे हैं. सरकार ने कार्रवाई करते हुए माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया था.
देवेंद्र कुमार समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.