(05/04/2016) 
हजरत निजामुद्दीन - आगरा कैंट गतिमान एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ
दिल्ली । मंगलवार को केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा हजरत निजामुद्दीन से आगरा कैंट गतिमान एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ किया गया। इसके साथ थी निजामुद्दीन स्टेशन पर अधिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित प्रमुख परिसर (कानकोर्स) एवं आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एक्सीक्युटिव लाउंज का भी शुभारंभ किया गया।

गतिमान एक्‍सप्रेस में खान-पान सुविधा भारतीय रेल कैटरिंग तथा टूरिज्‍म कारपोरेशन (आर्इआरसीटीसी) द्वारा दी गई हैं। आईआरसीटीसी ने ट्रेन होस्‍टेसेस की भी व्‍यवस्‍था की है। इसमें तरह-तरह के भोजन मिलेंगे और इसमें मनोरंजन की सुविधाएं भी हैं। यात्री अपने स्‍मार्ट फोन, टेबलेट तथा लेपटॉप पर बिना वाईफाई इंटरनेक्‍ट कनेक्‍शन के मनोरंजक वीडियो देख सकते हैं। गतिमान एक्‍सप्रेस की समय सारणी के अनुसार आईआरसीटीसी ने आगरा के लिए दो टूर पैकेज का भी प्रबंध किया है पहला पैकेज पूरे दिन के लिए जबकि दूसरा पैकेज दो दिनों के लिए है। 
550 अश्‍वशक्ति के इलेक्‍ट्रीक इं‍जन से चलने वाली इस ट्रेन में दो एक्‍जक्‍यूटिव चेयर कार तथा 8 एसी चेयरकार कोच होंगे। गतिमान एक्‍सप्रेस के कोच एलएचबी कोच हैं और इसमें आरसीएफ कपूरथला ने उन्‍नत यात्री सुविधाएं दी हैं। इसमें जैव शौचालय हैं और यह रेल गाड़ी प्रति घंटा 160 किलो मीटर की रफ्तार से चल सकती है। पूर्णत: वातानुकूलित गतिमान एक्‍सप्रेस में चेयरकार का किराया 750 रुपये और एक्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास का किराया 1500 रुपये है।

Copyright @ 2019.