(08/06/2015) 
अतिक्रमण हटाने के लिए भगवान राम व हनुमान जी को नोटिस
आपने नगर पालिका की और से लोगो और संस्थाओ को नोटिस मिलने के बार में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी भगवन के नाम पर नोटिस जारी होने के बार में सुना है, जी हां मध्य प्रदेश के भिंड नगरपालिका ने भगवन राम और उनके भगत हनुमान को मंदिर खली करने का नोटिस जारी किया है।

भिंड जिले के बजरिया इलाके में किला रोड पर हनुमान का एक मंदिर है। मंदिर का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आता है। ग्वालियर उच्च न्यायालय ने भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद नगर पालिका ने मंदिर के पुजारी व इसके ट्रस्ट के बजाय पवनपुत्र हनुमान के नाम ही नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस शुक्रवार को मंदिर पर चस्पा किया गया।
नोटिस भगवान को सम्बोधित करते हुए कहा है कि  " आपने सड़क पर गैर कानूनी रूप से कब्जा कर रखा है। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। आपसे पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, जो आपने नहीं हटाया। ग्वालियर उच्च न्यायालय ने भी आदेश दिए थे, जो आपने नहीं माने। आपके खिलाफ  न्यायालय की अवमानना का मुकदमा भी चल रहा है।
नगरपालिका कि तरफ से जारी इस नोटिस में अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया है।

Copyright @ 2019.