(09/04/2015) 
शोभा डे ने फडणवीस को कहा, 'डिक्टेटवाला'
मुंबई । महाराष्ट्र सरकार के मराठी फिल्मों को लेकर दिए गए आदेश पर लेखक शोभा डे ने सरकार की कड़ी अलोचना की है, जिसके बाद ये मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी उठा। शिवसेना के एक विधायक ने महाराष्ट्र विधानसभा में शोभा डे के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश करने की मांग करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है।

शिवसेना के विधायक प्रताप सरनिक ने अपनी मांग विधानसभा में उठाई, लेकिन अभी इस पर कोई प्रस्ताव पेश नहीं किया गया है। इससे पहले शोभा डे ने ट्वीट कर कहा था कि, देवेंद्र डिक्टेवाला फडणवीस फिर से एक बार ! गौमांस से फिल्मों तक। ये वो महाराष्ट्र नहीं जिसे हम प्यार करते हैं! नको! नको! ये सब रोको!! मराठी फिल्मों से प्यार करो। मुझे फैसला लेनेे दो मुझे कब और कहा क्या देखना है, देवेंद्र फडणवीस, ये और कुछ नहीं बल्कि दादागिरी है।

वहीं विधानसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश करने की मांग के बाद शोभा डे ने कहा, 'अब विशेषाधिकार प्रस्ताव के जरिए मुझसे माफी की मांग की जा रही है। कम ऑन! मैं एक गौरवशाली महाराष्ट्रीयन हूं और मराठी फिल्मों से प्यार करती हूं। हमेशा किया है और हमेशा करूंगी।'

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि मुंबई के सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों को अब हर शाम 'पीक बिजनेस ऑवर्स' के दौरान एक मराठी फिल्म दिखानी होगी। वहीं महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश की फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माताओं व अन्य लोगों की ओर से कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

Copyright @ 2019.