(29/03/2015) 
फ्री में कीजिए वीडियो कॉलिंग
जी हां अगर आपके पास एंड्रायड फोन है और आपके फोन में 3जी सर्विस एक्टिवेट है तो आप भी पूरी दुनिया में किसी भी व्यक्ति से फ्री में वीडियों कॉलिंग कर सकते हैं। आखिर कैसे होगी फ्री वीडियो कॉलिंग जानिये...

अगर आपके मोबाइल में स्काइप है तो उसे भूल जाइये क्योंकि स्काइप को पीछे छोड़ने के लिए एक नया मोबाइल एप्स आ चुका है। इस एप्स का नाम है IMO ,इस IMO  नाम के एप्स से आप किसी भी IMO एप्स वाले यूसर्स से फ्री में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने एंड्रायड फोन से प्ले स्टोर में जाइए और सर्च के ऑप्शन में लिखिए IMO , बस जैसे ही आप IMO लिखेंगे तो नीचे आपको डिस्पले में शो हो जाएगा। इसके बाद आप इस एप्स को इंस्टाल कर लीजिए। इंस्टाल करने के बाद इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसके बाद आप रजिस्ट्रर्ड हो जाएंगे। बस फिर क्या अब आपका IMO एप्स डॉउनलॉड हो चुका है। आपके मोबाइल के जिन जिन कॉन्टेक्ट नंबर ने IMO डाउनलॉड किया होगा उनके नाम आपको दिखाई देने लगेंगे। जिसके बाद आप उन लोगों से वीडियो के बटन पर दबाकर कॉल कर सकते हैं। अगर आपके फोन में फ्रंट कैमरा नहीं है तो भई कोई नहीं आप उन लोगों से सीधा फ्री कॉलिंग भी कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग के साथ साथ इसमें आप चैटिंग भी कर सकते हैं। यदि आपका नेट बंद है और किसी ने आपको कोई वीडियो कॉल या मैसेज किया है तो फौरन IMO आपको बताएगा कि आपके पास इनकी मिस कॉल आई है।

अगर हम किसी भी मोबाईल ऑपरेटर से किसी को बिना एप्स से वीडियो कॉल करते हैं तो वे कॉल 3 रुपये प्रति मिनट तक लगती है लेकिन इस एप्स में आपका कोई मिनट की दर से पैसा नही लगेगा। इसमें आप फ्री में बात कर सकते हैं। सिर्फ आपके मोबाइल में इंटरनेट चल रहा हो।

फेसबुक पर भी आप हमसे जुड़ सकते हैं।

Facebook.com/Samachar.varta

अली अब्बास नक़वी की रिपोर्ट

 

 

Copyright @ 2019.